Thursday, 15 December 2022 21:46

 करीम सिटी कॉलेज में "वी द पोएट" का आयोजन

प्रेस विज्ञप्ति

 करीम सिटी कॉलेज में "वी द पोएट" का आयोजन

जमशेदपुर 15 दिसंबर 2022
करीम सिटी कॉलेज की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था "स्पार्क" (सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर) के तत्वधान में आज वार्षिक कार्यक्रम "वी द पोएट" का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के बीच एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसमें वै अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू तथा बांग्ला भाषा में स्वरचित कविताएं प्रस्तुत करते हैं। आज के कार्यक्रम में सर्वप्रथम "स्पार्क" के कोआर्डिनेटर डॉ एस एम यहिया इब्राहीम ने विद्यार्थीयों तथा अतिथियों का स्वागत किया और सभा को बताया कि हम यह प्रतियोगिता इसलिए आयोजित करते हैं कि हमारे बच्चों में अच्छी कविता कहने की योग्यता पैदा हो क्योंकि जीवन में कविताओं का बड़ा महत्व है। आज के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। अंग्रेजी कविता की श्रेणी में 18 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनमें प्रथम पुरस्कार आरजू नाज को और द्वितीय पुरस्कार शिवली पलित को दिया गया। दूसरी प्रतियोगिता हिंदी कविताओं पर आधारित थी जिसमें 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रथम पुरस्कार सहदेव महतो को तथा द्वितीय पुरस्कार मुस्कान भालेकर को दिया गया। अंतिम प्रतियोगिता उर्दू कविताओं की थी जिनमें 9 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रथम पुरस्कार आयशा सिद्दीकी को और द्वितीय पुरस्कार इशरत नाज को मिला।
इन तीनों श्रेणी की प्रतियोगिताओं में डॉ बसूधरा राय, डॉ एससी गुप्ता तथा डॉ तुफैल अहमद ने निर्णायक की जिम्मेवारी अदा की। डॉ यहिया इब्राहीम, प्रो मोहम्मद ईसा तथा प्रो साकेत कुमार के हाथों निर्णायक महानुभावों को सम्मान पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन संस्कृति, सायमा शमीम तथा प्रियंका दास ने किया तथा सैम्युएल कर्मकार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इससे पूर्व सोमवार को इसी संस्था के तत्वाधान में "कलमकार" नाम से निबंध लेखन की प्रतियोगिता चारों भाषाओं में आयोजित की गई जिसमें 58 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में विषय उसी समय दिया जाता है ताकि छात्र-छात्राओं में मौजूद रचनात्मक योग्यता के आधार पर पुरस्कृत किया जा सके।

 

Read 1564 times

Contact Us

Find Us

Karim City College

Sakchi, Jamshedpur - 831001,

Jharkhand, INDIA

Connect with us

Search